आज और कल कुछ ज़िलों में हीटवेव रहेगा जारी - आशीष कुमार

पटना (बिहार), 31 मई - आईएमडी वैज्ञानिक आशीष कुमार ने कहा, "आज और कल कुछ ज़िलों में हीटवेव जारी रहेगा। इनमें कैमूर, रोहतास, बक्सर, औरंगाबाद ज़िले शामिल हैं। कल के बाद हीटवेव हटेगी। तापमान 40-42 डिग्री के आसपास रहेगा... पटना में 2 तारीख की शाम हल्की बारिश की संभावना है। अभी गर्मी से ज़्यादा राहत नहीं मिलने वाली है।