नित्यानंद राय को उजियारपुर लोकसभा सीट से जीत का मिला प्रमाण पत्र 

उजियारपुर (बिहार), 5 जून - गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को 4 जून को बिहार के समस्तीपुर में उजियारपुर लोकसभा सीट से जीत का प्रमाण पत्र मिला। नित्यानंद राय ने 60,102 वोटों से सीट जीती।