पटना (बिहार): तेजस्वी यादव का कोई आधार नहीं बचा है:केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
पटना, 10 अप्रैल - तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "जनता ने उनके राजनीति के पन्नों को फाड़ फाड़ दिया है। अब कोई आधार नहीं बचा है जिसपर तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति कर सकें। वक्फ संशोधन बिल देश की संसद द्वारा पास किया गया है। उसे लागू होने से रोकने की किसी को औकात नहीं है।"'पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा' पर उन्होंने कहा, "आप इतिहास देखिए। 15 साल की लालू-राबड़ी सरकार में पलायन हुआ था। उद्योग यहां से चले गए... जब से NDA की सरकार बनी है, विकास को गति मिली है। पलायन अब रूका है। तेजस्वी यादव के माता-पिता द्वारा बिहार की धरती पर जो करतूतें की गई थी उसका परिणाम पलायन था।"
#केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय