सिंघु बॉर्डर पर किसानों की अहम बैठक खत्म, आंदोलन को लेकर बुधवार को होगा फैसला

नई दिल्ली, 07 दिसंबर - सिंघु बॉर्डर पर चल रही संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक खत्म हो गई है। खबरों के मुताबिक, आंदोलन को लेकर आज कोई फैसला नहीं हुआ है। बुधवार को फिर बैठक होगी, इस बैठक में केंद्र की तरफ से भेजे गए मसौदा प्रस्ताव पर कोई फैसला लिया जा सकता है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि,"5 सदस्यीय कमेटी की एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक हुई। उसमें सरकार की तरफ से प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा हुई। उस प्रस्ताव पर आज संयुक्त किसान मोर्चा के साथियों के साथ बैठक हुई, चर्चा हुई। कुछ साथियों को प्रस्ताव पर स्पष्टीकरण चाहिए था। विषय नोट कर लिए गए हैं उन्हें सरकार को भेजा जाएगा। उम्मीद है कि कल तक सरकार की तरफ से जवाब मिल जाएगा। उसपर कल 2 बजे फिर से बैठक होगी। सरकार की तरफ से जो भी उत्तर आएगा उसपर चर्चा की जाएगी।"