अखिलेश, जया बच्चन समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने गांधी प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन
नई दिल्ली, 08 दिसंबर - राज्यसभा से 12 सांसद के निलंबन के खिलाफ SP नेता अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। अखिलेश यादव ने कहा, "यूपी सीएम लाल रंग के बारे में पहले भी बोल चुके हैं, लाल रंग भावनाओं का है और बीजेपी भावनाओं को नहीं समझती।"
#अखिलेश
# जया बच्चन
# विपक्ष
# नेताओं
#गांधी प्रतिमा
#प्रदर्शन