भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच बढ़ाई गई श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा
अमृतसर (पंजाब), 9 मई - पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। बीती रात पाकिस्तान ने पंजाब सहित कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, हालांकि भारतीय सेना ने इस कायराना हरकत को नाकाम कर दिया। इसी कड़ी में पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वाहनों को रोक कर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
#भारत
# श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट