अखिलेश यादव राजनीति कर समाज को बांटना चाहते हैं:केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ, 19 अप्रैल - सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अखिलेश यादव पहले अपने गुंडों को भेजते हैं, बवाल करवाते हैं और अपने ही गुंडों को करणी सेना बता देते हैं। अगर अखिलेश यादव समाज में समरसता चाहते हैं, अगड़ों पिछड़ों दलितों की एकता चाहते हैं तो एक शब्द केवल वापस लेना था। जो महापुरुष राणा सांगा के बारे में उनके सांसद जी ने बयान दिया था उसे वापस ले लें विवाद खत्म हो जाता है। वे इस पर राजनीति कर समाज को बांटना चाहते हैं। उनका PDA फर्जी है, वो परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है..."
#अखिलेश यादव