कम से कम चुनाव से दो महीने पहले राज्य में मिलिट्री रखिए:मिथुन चक्रवर्ती
कोलकत्ता , 19 अप्रैल - भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने के सवाल पर कहा, "ऐसा चलता जाएगा तो जरूर यक़ीनन... मैंने कई कई बार गृहमंत्री से अनुरोध किया है कि कम से कम चुनाव से दो महीने पहले राज्य में मिलिट्री रखिए, तो ही निष्पक्ष चुनाव हों सकेंगे।"
#मिथुन चक्रवर्ती