सभी सनातनी एक ही छत्त के नीचे आए ये खुशी की बात है - मिथुन चक्रवर्ती

कोलकाता (पश्चिम बंगाल), 6 अप्रैल - राम नवमी 2025 पर अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि ये रामनवमी का दिन है, भगवान का दिन है सभी सनातनी एक ही छत्त के नीचे आए ये सबसे खुशी की बात है। उन्होंने आगे कहा कि बार-बार लोग बोलते हैं कि भाजपा हिंसा फैलाती है अभी आपने देखा भी तो बताए कहां भाजपा हिंसा फैलाती है। आपको कहीं भी हिंसा दिखा। ये सिर्फ बोल-बोल कर भ्रम फैलाते हैं उनके बातों में दम नहीं है। 

#सभी सनातनी एक ही छत्त के नीचे आए ये खुशी की बात है - मिथुन चक्रवर्ती