एक्शन करना मुझे अच्छा लगता है जॉन अब्राहम 

हाल ही में जॉन अब्राहम सत्यमेव जयते   के सीक्वल ’सत्यमेव जयते 2’ में भ्रष्ट पुलिस सिस्टम के खिलाफ लड़ते नजर आए। इसमें भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार उनके अपोजिट लीड रोल में नजर आईं। मिलाप झावेरी निर्देशित ’सत्यमेव जयते 2’ में एक्शन, इमोशन, पॉवर, देशभक्ति और पंच का जबर्दस्त मिक्सचर नजर आया। जॉन की इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉंस मिला है।  फिल्म ‘जिस्म’  से लेकर ’सत्यमेव जयते 2’ तक मैंने करियर का एक काफी लंबा रास्ता तय किया है।  जिस वक्त मैं मॉडलिंग से फिल्मों में आया, मेरे बारे में कहा गया कि मैं इस इंडस्ट्री के लायक नहीं हूं। वह बातें किसी का भी मनोबल तोड़ने वाली थीं लेकिन मैं लगातार आगे बढ़ते हुए आज इस मुकाम तक पहुंच गया हूूं।  मैं न तो पहले आलोचनाओं की परवाह करता था और न आज करता हूं क्योंकि मैंने देखा है कि अक्सर सकारात्मक चीजों की भी आलोचना होती रहती है।  ’वेलकम बैक’ के बाद एक बार फिर अनीस के साथ काम करना काफी मजेदार रहा।  एक वक्त था जब दर्शक मुझे एक्शन रोल्स में सबसे ज्यादा पसंद करते थे लेकिन  मुझे लगता है कि वक्त आ गया है कि अब एक्शन से हटकर मुझे कुछ और करना चाहिए।  एक्शन रोल मुझे सबसे अधिक पसंद हैं, इसलिए इन्हें न करने की कसम तो मैं ले ही नहीं सकता। एक एक्टर के तौर पर मैं हर जेनर की फिल्म करना चाहता हूं और कर भी रहा हूं। मेरा मकसद सिर्फ ऐसी फिल्मों के साथ जुड़ना है जिन्हें देखकर पूरी फैमिली एंजॉय कर सके।  मुझे लगता है कि हर एक्टर बस एक चांस चाहता है। आगे उसकी किस्मत है। (अदिति)