विटामिन का अच्छा स्त्रोत है  अमरूद

अमरूद प्राय: हर मौसम में पाया जाने वाला फल है। बेहतरीन स्वाद और भरपूर गुण के कारण यह आम आदमी का प्रिय फल है। सस्ता होने के साथ-साथ यह हर जगह आसानी से उपलब्ध भी होता है। इसके बीजों में आयरन की मात्रा अधिक होती है, साथ ही इसमें प्रोटीन, खनिज-लवण, कार्बोहाइडे्रट, कैल्शियम और फास्फोरस भी बहुतायत में पाया जाता है। 
=विटामिन ’सी‘ का भी यह एक अच्छा स्रोत है। इसके एक सौ ग्राम में लगभग तीन सौ मिलीग्राम विटामिन ’सी‘ पाया जाता है। इसके अलावा यह औषधीय गुणों से भी भरपूर है। आइये इसके औषधीय गुणों पर थोड़ा ध्यान डालें:-
= भोजन के पहले अमरूद के नियमित सेवन करने से कब्ज से छुटकारा मिलता है।
द्व अमरूद को काटकर थोड़ी देर पानी में छोड़ दें। छानकर इस पानी का सेवन करें। यह मधुमेह को नियंत्रित करता है।
= जोड़ों (गांठों) पर अमरूद को पीसकर लगाने से गठिया रोग में राहत मिलती है। 
= अमरूद के पत्ते को चबाने से दाँत का दर्द दूर होता है। इसके पत्ते के काढ़े में थोड़ी मात्रा में फिटकरी मिलाकर कुल्ला करने से दांतों से खून निकलना बंद हो जाता है।
= खांसी-जुकाम में अमरूद भूनकर उसमें नमक मिलाकर खाने से लाभ मिलता है।
= सिरदर्द हो तो इसका लेप सूर्योदय से पहले सिर पर लगायें। तुरंत राहत मिलेगी। 
= भांग-धतूरा आदि का नशा हो तो इसके रस को पिलाने से जल्दी राहत मिलती है।
= पित्त की शिकायत हो या हाथ-पांव में जलन रहती हो तो भोजन के बाद नियमित रूप से इसका सेवन करें।
= अमरूद की जड़ के काढ़े से जख्म को धोने से जख्म जल्दी भरता है। (स्वास्थ्य दर्पण)