जबलपुर की रहने वाली यह कलाकार कबाड़ से बनाती है स्ट्रचर और मूर्तियां 

जबलपुर, 03 अप्रैल - मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली वंशिका राठौर कम उम्र की मशहूर कलाकार हैं और कबाड़ से स्ट्रचर और मूर्तियां बनाती हैं। कलाकार वंशिका राठौर ने कहा कि, "ये स्क्रैब मेटल वर्क आर्ट है। इसे तार और अन्य खराब चीजें मिला कर बनाया जाता है। अब तक मैंने 70 स्ट्रचर बनाए हैं। विभिन्न सरकारी वेबसाइट के लिए भी मैंने काम किया है। एक स्ट्रचर बनाने में 20 दिन लग जाते हैं।"