हुमा कुरैशी ओ.टी.टी. प्लेटफार्म ने लोगों की सोच बदली

कोरोना महामारी के दौरान हुमा कुरैशी, इंटरनेशल फिल्म ’आर्मी ऑफ द डैड’, बॉलीवुड फिल्म ’बैलबॉटम’ और वेब सीरीज ’महारानी’ में नजर आई थीं। ’महारानी’ में उनका काम इतना शानदार था कि उसके लिए उन्हें फिल्मफेयर (ओटीटी) द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।  हुमा कुरैशी, मुदस्सर अजीज की ’जी 5’ के लिए के लिए बनी 6 एपीसोड वाली वेब सीरीज ’मिथ्या’ में हिंदी साहित्य की प्रोफेसर जुही अधिकारी के किरदार में नजर आईं।  तमिल फिल्म ‘वलीमाई’ में हुमा कुरैशी साउथ स्टार अजीत कुमार के अपोजिट पुलिस अधिकारी सोफिया के किरदार में थीं। इसमें उनके हिस्से में जबर्दस्त एक्शन आया। हुमा कुरैशी बॉडी शेमिंग के मुद्दे पर बेस्ड फिल्म ’डबल एक्सल’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। उनके भाई साकिब सलीम द्वारा निर्मित इस फिल्म  में वह सोनाक्षी के साथ नजर आएंगी।  हुमा का मानना है कि एक न एक दिन ओटीटी बॉलीवुड को ओवरटेक कर लेगा  कोरोना पेंडेमिक ने ऑडियंस की पसंद में बदलाव ला दिया है और इस बदलाव को बॉलीवुड और ओटीटी दोनों ने बखूबी समझ लिया है और दोनों ही अपनी अपनी राह पर आगे बढ़ रहे हैं।  मैं बहुत खुश हूं कि यह बहुत हैल्दी ट्रेंड  चल रहा है। बहुत सारी फीमेल सेंट्रिक कहानियाें पर बॉलीवुड और ओटीटी दोनों ही मीडियम में काम हो रहा है। मुझे इस टॉपिक पर काम करना बेहद पसंद है। तीन साल पहले जब यह सिलसिला शुरू भी नहीं हुआ था, उस वक्त मैंने जो टीवी की सिरीज ’लैला’ की थी वह फीमेल लीडिंग शो ही था। मैं प्राउड फील करती हूं कि मैंने वह डिसीजन उस वक्त लिया। (अदिति)