गर्मियों में भी ज़रूरी है होंठों की देखभाल

गरम मौसम में गुलाबी व पीच रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
लिपस्टिक दांताें में न लगे, इसके लिए निचले होंठों पर बीच में उंगुली रख बाहर की ओर पोंछें। अतिरिक्त लिपस्टिक निकल जायेगी।
जहां तक हो सके, नॉन ट्रांसफरेबल लिपस्टिक का प्रयोग करें।
होंठों को मुलायम लुक देने के लिए लिप लाइन के प्रयोग से बचें।
एक या दो हल्के लेकिन हर मौसम में चलने वाले रंग लें।
ज्यादा देर तक लिपस्टिक चले, इसके लिए पहले लिप पेंसिल का कोट लगाएं।
लिपस्टिक के बजाए लिप कलर का रंग ज्यादा देर तक होंठों पर रहता है।
लिपस्टिक का सही रंग टैस्ट करना हो तो बजाय हाथ के पीछे देखने के उंगलियों की टिप्स पर देखें।
लिप कलर लगाने से पहले विटामिन ए वाली क्र ीम से अपने होंठों को हल्का सा गीला कर लें।
गर्मी के मौसम में लिपस्टिक को फ्रिज में रखें।
लिपस्टिक को लगा रही हों तो उसे टिश्यू पेपर से ब्लाट कर लें। फिर दोबारा लगाएं।
लिपस्टिक के आसपास हल्का सा कंसीलर लगाएं। मलाई और शहद लगाएं। 
गर्मियों में खीरे का सेवन करना सेहत के लिए काफ ी फ फायदेमंद माना जाता है खीरे में लगभग 90 प्रतिशत पानी पाया जाता है। ये हाइड्रेटिंग एजेंट की तरह काम करता है अगर आप सुखे और फ टे होंठों की समस्या से परेशान हैं तो आप खीरे के रस, या खीरे को घीस कर 8-10 मिनट तक होंठों पर रखें ये आपके होंठों को मुलायम बनाने में भी मदद कर सकता है। (उर्वशी)