क्या आप एक अच्छी पड़ोसन हैं ?

हम अपना पड़ोसी नहीं बदल सकते,बशर्ते हम किरायेदार न हों या फिर हम या हमारा पड़ोसी अपना घर बेचकर कहीं और न शिफ्ट हो जाए। लब्बोलुआब यह कि पड़ोसी बदलना आसान नहीं है। इसलिए बेहतर है अच्छे पड़ोसी बन जाएं। मुझे मालूम है आप कहेंगी हम तो हमेशा से ही अच्छे पड़ोसी हैं। ..तो चलिये आपके दावों को परख लेते हैं कि आखिर आप कैसी पड़ोसन हैं?
1- तीन दिन पहले आपके सामने वाले पड़ोसी अपने फ्लैट में रहने के लिए आये हैं। लेकिन अभी तक आपकी उनसे कोई हाई...हैलो नहीं हुई। आगे भी आप-
क- अपनी तरफ  से नहीं बुलाएंगी।
ख- सामने पड़े तो बुला लेंगी।
ग- एक दो दिन इंतजार करेंगी वरना फिर आप ही बोलने की पहल करेंगी।
2- आपके पड़ोसी रात में ड्यूटी करते हैं, इसलिए वो सुबह सोते हैं। लेकिन आपको तेज म्यूजिक सुनने की आदत है। ऐसे में आप-
क- पड़ोसी की लाइफ स्टाइल को देखते हुए धीमें म्यूजिक सुनने की आदत डालेंगी।
ख- पड़ोसी के लिए अपनी आदत नहीं बदलेंगी।
ग- अगर पड़ोसी कहेंगे तो धीमा कर देंगी, नहीं तो जैसा चल रहा है वैसा ही चलेगा ।
3- आप अपने दीवार में ड्रिल करा रही हैं, जिससे कि दीवार में कई चीजें टांगी जा सकें, लेकिन आपके पड़ोसी की तरफ  दीवार में छेद हो रहा है,प्लास्टर झड़ रहा है, इसलिए वह ऐसा न करने के लिए रिक्वेस्ट करती हैं, लेकिन आप-
क- सोचेंगी किस तरीके से बिना पड़ोसी को डिस्टर्ब किये दीवार में छेद किया जा सके।
ख- आप अपनी तरफ छेद कर रही हैं, पड़ोसी की तरफ नहीं। इसलिए आप चिंता नहीं करेंगी।
ग- फिलहाल ड्रिल करना बंद करा देंगी, बाद में देखेंगी कि ऐसा क्या किया जाए जो पड़ोसी के लिए परेशानी न बनें।
4-  आप देख रही हैं कि आपका पड़ोसी किसी शादी में जाने के लिए टैक्सी का इंतजार कर रहा है और टैक्सी बार बार कैंसिल हो जा रही है। ऐसे में आप पड़ोसन से उसी समय या अगले दिन बातचीत करते हुए कहेंगी-
क- आजकल इन टैक्सी वालों के भी बहुत नखरे हो गये हैं। अब तो आप भी अपनी गाड़ी ले ही लो।
ख- अरे, बहनजी कब तक टैक्सी, ऑटो में धक्के खाओगी,  कार ले लो, दिक्कत हो तो मैं लोन करा दूं ?
ग- किसी की लाइफस्टाइल में बेवजह क्यों दखल देना, इसलिए इसकी अनदेखी कर देंगी।
निष्कर्ष- अगर 

आपने यहां मौजूद सभी सवालों को ध्यान से पढ़ा है और सवालों के लिए दिये गये तीन तीन उत्तरों के विकल्प में से उसी उत्तर को चुना है, जिसे आप सौ फीसदी सच मानती हैं, तो अब यह जानने के लिए तैयार हो जाइये कि आखिर आप कैसी पड़ोसन हैं?
क- अगर आपके कुल हासिल अंक 20 या इससे ज्यादा हैं तो एक्सीलेंट आप शानदार पड़ोसन हैं। कोई भी आप जैसा पड़ोसी ही चाहेगा।
ख- अगर आपके कुल हासिल अंक 10 से ज्यादा मगर 20 से कम हैं तो आप बुरी तो नहीं, बेहद व्यवहारिक पड़ोसन हैं। न किसी से ज्यादा लेना, न देना। यह स्थिति खराब नहीं है। लेकिन बेहतर है कुछ और संवेदनशील बनें।
ग- अगर आपके कुल हासिल अंक 10 से नीचे हैं तो माफ करना आप अच्छी पड़ोसन नहीं हैं। आप जैसा पड़ोसी कोई भी दोबारा नहीं चाहेगा। बेहतर है अपने को बदलें, पड़ोसी का दिल जीतकर अच्छी पड़ोसन बनने की कोशिश करें।-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर