बातें कुछ काम की

सूखे जैम में दो चम्मच उबलता पानी मिलाएं। जैम पहले जैसा हो जाएगा।
= शरीर में खुजली होने पर बर्फ रगड़ने से तुरन्त आराम मिलता है।
= सब्जी की ग्रेवी को गाढ़ा करने के लिए मोटे बेसन को हल्का-सा भूनकर ग्रेवी में मिलायें।
= अधिक मात्रा में दाल, चीनी, चावल, आटा रखने के लिए कनस्तर या स्टील के डिब्बों का प्रयोग करें ताकि भार से बिखरने न पाएं।
= अधिक लोगों की घर पर पार्टी के अवसर पर डिस्पोजेबल स्पून, गिलास कप और प्लेट प्रयोग में लाएं।
= नीम के पत्तों को सुखाकर गमलों में डालने से पौधों में कीड़ा नहीं लगता।
= खीर बनाते समय छोटी इलायची के बीजों को पीसकर खीर में डालें। अच्छी सुगन्ध आएगी।
= फ्रिज के खाली खानों की साथ-साथ सफाई करते रहें ताकि समय बच सके।
= फर्नीचर अधिक डिजाईन वाला या कटवर्क वाला न खरीदें क्योंकि उस फर्नीचर को साफ करने में अधिक समय लगता है। साफ न करने पर धूल जमा हो जाती है।
= जींस धोते समय पानी में चार बड़े चम्मच सिरका डालें। रंग यथावत बना रहेगा।
= बिंदी की गोंद खत्म होने पर टूथपेस्ट जैल लगाकर उसे पुन: प्रयोग में ला सकते हैं।
= शहद, रूहअफजा, टॉमेटो सॉस, सिरिप आदि को रैक पर सीधा न रखकर किसी टेऊ या प्लेट में डालकर रखें ताकि गिरने पर सफाई आसानी से हो सके।
= रसोई का सामान या घर का जरूरी सामान कैबिनेट में रखें ताकि सुरक्षित रहे और उस पर धूल न जमने पाएं। 
=  पूरियां बनाने के बाद बचे हुए घी को साफ करने के लिए ठंडा होने पर उसमें पानी मिलाएं और फ्रिज में रखें। घी जमकर पानी में तैरने लगेगा और गंदगी नीचे बैठ जाएगी। 
= ठंड में टूथपेस्ट जम जाने पर उसे कुछ देर गर्म पानी में रखें। टूथपेस्ट आसानी से बाहर आ जाएगा।  (उर्वशी)