भोग पर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सांझी की दिल की बातें, हाथ जोड़ की यह अपील


मानसा,  08 जून - आज मानसा की अनाज मंडी में सिद्धू मूसेवाला का भोग और अंतिम अरदास रखी गई। इस अंतिम अरदास के उपरांत सिद्धू मूसेवाला के पिता ने उसे चाहने वालों के साथ कुछ बातें सांझी की। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा, '29 मई को बहुत मनहूस दिन चढ़ा परन्तु आपके प्यार ने आपके द्वारा जो अश्रु बहाए गए, उसने मेरा दुख थोड़ा कम कर दिया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह कमी मैं आसानी से पूरा या सहन कर लूं तो यह बस कहने की बातें हो सकतीं हैं परन्तु इसको मेरा परिवार ही समझ सकता है कि आज हम कहां पहुंच  गए हैं।
उन्होंने कहा कि सिद्धू एक सीधा-सादा नौजवान था, जैसे जट्टों के पुत्र होते हैं, उसी तरह का उसका जीवन था। नर्सरी में जब वह स्कूल पढ़ने लगा, तब हमारे गांव के स्कूल को बस भी नहीं जाती थी। अपने स्कूटर पर उसे स्कूल छोड़कर आता था और उसने कभी भी मेरे से कुछ नहीं मांगा और न ही कभी किसी चीज़ की ज़िद की। साथ ही उन्होंने लोगों को हाथ जोड़कर बिनती की कि सोशल मीडिया झूठी सच्ची खबरें न फैलाएं, बहुत सी खबरें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन से मेरा पुत्र गया मैंने फोन को हाथ नहीं लगाकर देखा। उन्होंने कहा कि किसी भी कोई बात पर यकीन न करना जब तक मैं लाइव होकर कुछ नहीं कहता।