ऐसे रखें मोतियों के आभूषणों को चमका कर 

मोतियों के आभूषण देखने में रॉयल लुक देते हैं। सुंदर इतने लगते हैं कि मन चाहता है इसे संभालकर अधिक से अधिक समय तक उसका प्रयोग किया जाए। पर्ल आर्गेनिक मैटीरियल से तैयार किए जाते हैं। वहीं मोतियों का प्रयोग सोने और चांदी के आभूषणों के साथ आजकल बहुत किया जा रहा है। 
पर्ल की चमक बरकरार रखने के लिए हमें इनका विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि इन पर डस्ट न जमे और स्क्रेच न पड़ें।

पर्ल्स की डस्ट साफ करने के लिए 
नर्म कपड़े का प्रयोग करें। नर्म कपड़े से नर्म हाथों द्वारा उनकी डस्ट साफ करें। समय समय पर डस्ट पोंछते रहें ताकि पर्ल्स मैले और बदरंग न लगें।
परफ्यूम और हेयर स्प्रे को लगाते समय ध्यान रखें कि पर्ल जूलरी उतार कर स्प्रे करें और फिर पुन: उसे पहन लें नहीं तो पर्ल्स अपनी असली रंगत खो बैठेंगे।
नहाते हुए भी इस जूलरी को उतार दें क्योंकि साबुन और बॉडी वॉश के 

कैमिकल्स इन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं।
पानी में भी क्लोरीन होने के कारण पर्ल जूलरी खराब हो सकती है।
पर्ल्स को टूथ ब्रश से साफ न करें। 
मेकअप समाप्त होने के बाद ही पर्ल जूलरी पहनें। कभी कभी मेकअप करते हुए कुछ जूलरी पर गिर सकता है। इससे उसका रंग खराब हो जाएगा।
मैटेलिक जूलरी के साथ कभी भी पर्ल जूलरी को न रखें क्योंकि रगड़ लग कर पर्ल खराब हो सकते हैं।
पर्ल को मलमल के कपड़े में लपेट कर रखें। पर्ल जूलरी को ऐसे स्थान पर रखें जहां टेंपरेचर नार्मल हो। (उर्वशी)