चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पीठ ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के मामले में सुनवाई की


नई दिल्ली , 25 अगस्त - चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पीठ ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के मामले में सुनवाई की। रिटायर्ड जस्टिस इंदू मल्होत्रा की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई। इसके मुताबिक, फिरोजपुर के एसएसपी ने पूरे मामले में लापरवाही बरती है। उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस को वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए ट्रैनिंग दी जाना चाहिए। ब्लू बुक की समय-समय पर समीक्षा होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट अब यह रिपोर्ट पंजाब सरकार और केंद्र सरकार को भेज रहा है ताकि जरूरी कार्रवाई की जाए। बता दें, यह पिछले साल का मामला है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए फिरोजपुर गए थे। तब कुछ लोगों ने सड़क जाम कर दी थी और पीएम का काफिला एक फ्लायओवर पर काफी देर तक रुका रहा था। यह स्थान पाकिस्तान से कुछ ही दूरी पर है।