चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कोविड के दैनिक मामलों की  खबरों पर लगाई पाबंदी



 नई दिल्ली, 25 दिसंबर - चीन में कोरोना विस्फोट के बीच अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दिसंबर महीने के शुरूआती 20 दिनों में चीन की 18 फीसदी आबादी यानी लगभग 24.8 करोड़ लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कोविड के दैनिक मामलों का अपडेट पब्लिश करना बंद कर दिया है।
चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र जारी करेगा COVID डाटा
द ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीन का राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग जो देश के COVID-19 मामले के आंकड़े दैनिक आधार पर जारी करता था उसने रविवार से अपडेट प्रकाशित करना बंद कर दिया है। NHC ने एक बयान में कहा, “चीन का राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) रविवार से दैनिक COVID-19 केस डेटा प्रकाशित करना बंद कर देगा। इसके बजाय चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र अध्ययन और जानकारी के लिए COVID से संबंधित डाटा जारी करेगा।”