जर्मनी-अमेरिका की ओर से यूक्रेन में टैंक भेजने की घोषणा के बाद रूस द्वारा मिसाइलों की बारिश, 11 की मौत


रूस, 27 जनवरी - रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। जर्मनी और अमेरिका द्वारा यूक्रेन में दर्जनों टैंक भेजने की घोषणा के एक दिन बाद रूस ने यूक्रेन में मिसाइलों की बारिश कर दी है। रॉयटर्स के मुताबिक, इस हमले में 11 लोगों की जान चली गई है।

#जर्मनी-अमेरिका
#यूक्रेन
# टैंक
#घोषणा
# रूस
# मिसाइलों
# बारिश
#मौत