NIA या केंद्रीय एजेंसी की जांच हो - दिलीप घोष

नई दिल्ली, 3 अप्रैल - पश्चिम बंगाल हिंसा पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि NIA या केंद्रीय एजेंसी की जांच हो जिससे पता चल जाएगा कि कौन दोषी हैं। हम जांच के लिए हम तैयार हैं लेकिन बाकी लोग क्यों घबराह रहें इसका मतलब दाल में कुछ काला है। 
 

#NIA
# केंद्रीय एजेंसी
# दिलीप घोष