California Election Results : सबसे ज्यादा इलेक्टोरल वोट वाले कैलिफोर्निया पर हैरिस का कब्जा
नई दिल्ली, 6 नवंबर -अमेरिका के सबसे ज्यादा इलेक्टोरल कॉलेज वाले राज्य कैलिफोर्निया में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को जीत मिली है। इसके साथ ही उनके खाते में इलेक्टोरल वोटों की संख्या 54 बढ़ गई है। डेमोक्रेटिक झुकाव वाला यह राज्य राष्ट्रपति पद की रेस में अहम भूमिका निभाता रहा है। कमला हैरिस का इस राज्य से लंबा जुड़ा रहा है। हैरिस यहां पर सीनेटर और अटॉर्नी जनरल के रूप में काम कर चुकी हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के ताजा अपडेट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप अभी 230 इलेक्टोरल वोट के साथ आगे हैं। कमला हैरिस को 204 वोट मिले हैं। अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट चाहिए होते हैं।
#California Election Results