“NIA के निर्णय पर सारा काम होगा,” Tahawwur Rana पर सीएम Devendra Fadnavis ने दिया बयान
मुंबई, 11 अप्रैल - महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे इस बात का बहुत हर्ष है कि मुंबई पर हमला करने वाले हमलावरों को और विशेष रूप से षड्यंत्र रचने वाले तहव्वुर राणा को भारत सरकार ने सफलता के साथ भारत लाया है और हमारी न्याय व्यवस्था का सामना उसे करना पड़ेगा। एक प्रकार से हमारे दिल पर जो बोझ था कि कसाब को तो हमने फांसी दी है लेकिन षड्यंत्र करने वाला अभी बाकी है। उसे लाने का काम सरकार ने किया है। महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस की ओर से NIA को जो भी आवश्यकता होगी वे सारी चीजें दी जाएगी। NIA के निर्णय पर ही सारा काम होगा।
#NIA
# Tahawwur Rana
# सीएम
# Devendra Fadnavis