श्री खुरालगढ़ साहिब हादसे के मृतकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2-2 लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार की राशि देने की घोषणा  

गढ़शंकर, 14 अप्रैल (धालीवाल) - बैसाखी के मौके पर श्री खुरालगढ़ साहिब जा रहे तीर्थयात्रियों की ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने और पैदल चल रहे श्रद्धालुओं की एक गाढ़ी की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गयी और करीब दो दर्जन लोग घायल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी सूचना में इस जनहानि पर दुख जताते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के लिए 2-2 लाख और घायलों के लिए 50-50 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।