यूट्यूब की मदद से SSC-CHS ऑल इंडिया से 37वीं रैंक हासिल कर युवक ने किया नाम रोशन 

पंजाब, 28 अप्रैल (कुलतार सिह तपा )- दुनिया के हर इंसान को भगवान ने किसी न किसी काम के लिए कोई हुनर ​​दिया है। ऐसा ही एक ताजा उदाहरण तपा के अग्रवाल परिवार से ताल्लुक रखने वाले स्वर्गीय प्रवीण कुमार घौना के पुत्र करण गर्ग (19) ने देखा, जिन्होंने अपने पिता का साया सिर पर न रहते हुए भी हार नहीं मानी, बल्कि शिवालिक पब्लिक से मैट्रिक पास करने के बाद उन्होंने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तपा में +2 नॉन-मेडिकल का अध्ययन किया, जिसमें उन्होंने बिना ट्यूशन के 95% अंक प्राप्त किए और YouTube की मदद से उन्होंने SSC-CHS पास किया। L 2021 परीक्षा का पहला लेबल टेस्ट दिया गया जून-2022 को फिर दूसरा लेबल टेस्ट सितंबर-2022 में कराया गया, इसके बाद तीसरा लेबल टेस्ट जनवरी-2023 को कराया गया. कल नतीजे घोषित किए गए. जिसमें युवा करण गर्ग ऑल इंडिया में 37वें नंबर पर रहे. पद पर रहते हुए उन्होंने अपने माता-पिता, क्षेत्र और जिले बरनाला का नाम चमकाया।