तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक LPG  गैस सिलेंडरों की कीमतों में 171.50 रुपए की कटौती की


नई दिल्ली,1 मई  -  तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक LPG  गैस सिलेंडरों की कीमतों में 171.50 रुपए की कटौती की है। दिल्ली में आज से 19 किलो कमर्शियल LPG सिलेंडर का खुदरा बिक्री मूल्य 1856.50 रुपए हो गई है।घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

#तेल विपणन