बहुमत ने जो फैसला किया है, उसे सभी को मानना ​​चाहिए- अनिल विज

अंबाला, 5 अप्रैल - हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा, "ओवैसी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। वक्फ बोर्ड में संशोधन के लिए जो बिल पास किया गया है, वह कानून के मुताबिक किया गया है। सभी कानून लोकसभा बनाती है, लोकसभा में सभी को बोलने का मौका दिया जाता है। बहुमत ने जो फैसला किया है, उसे सभी को मानना ​​चाहिए। न मानना भी अदालत की अवमानना ​​है। 

#बहुमत
# अनिल विज