दिल्ली में भाजपा को साफ बहुमत मिलेगा - राजनाथ सिंह
दिल्ली, 2 फरवरी - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने #DelhiElections2025 पर कहा कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि दिल्ली में भाजपा को साफ बहुमत मिलेगा क्योंकि दिल्ली का माहौल बदला हुआ नज़र आ रहा है। लोगों के अंदर उत्साह है, जोश है। लोग इस AAP की सरकार को हटाना चाहते हैं और भाजपा की सरकार स्पष्ट बहुमत के साथ बनाने के लिए लोग अमादा हैं। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि लोग देख रहे हैं कि अंतर्राष्ट्रीय जगत में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। धन दौलत के मामले में भी भारत पहले की अपेक्षा काफी ताकतवर हुआ है। (दिल्ली विधानसभा चुनाव में)सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार का है। लोग चाहते हैं कि ऐसी पार्टी की सरकार आए जो जैसा कहे वैसा करे। उसके कहने और करने में कोई अंतर नहीं होना चाहिए।