किसान नेता Rakesh Tikait ने आम बजट को बताया फेल 

यमुनानगर, 2 फरवरी - किसान नेता राकेश टिकैत ने आम बजट को फेलियर करार दिया और कहा कि यह बजट सिर्फ दिल्ली के कागजों में बेहतर,  बजट गांव और देहात हितेषी नहीं है, राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन पर भी सवाल उठाए और कहा कि जब तक संयुक्त किसान मोर्चा एक साथ कॉल नहीं देता तब तक यह आंदोलन बड़ा नहीं होगा।
केंद्र के आम बजट को लेकर अब प्रतिक्रिया सामने आने लग गई है। संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता राकेश  टिकैत ने केंद्र के आम बजट को फेल करार दिया और कहा की यह बजट गांव और देहात हितैषी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की है अगर सरकार इस पर रेट ऑफ इंटरेस्ट कम कर देती तो शायद इससे किसानों का भला होता। राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि जब तक संयुक्त किसान मोर्चा एक साथ कॉल नहीं देता तब तक यह आंदोलन बड़ा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जब हम दिल्ली से एक साथ वापस लौटे थे तो अब भी हमें एक होना होगा। राकेश टिकट ने दिल्ली में यमुना नदी के मुद्दे को लेकर जो आरोप-प्रत्यारोप रूप का दौर चल रहा है उसे पर भी अपने प्रतिक्रिया जाहिर की। टिकैत ने कहा कि चुनाव पानी पर नहीं बल्कि काम पर लड़ना चाहिए यह पानी के मुद्दे पर चुनाव जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पानी के नाम पर दोनों ही पार्टियों छीटाकशी कर रही है 4 फरवरी के बाद ये सब कुछ भूल जाएंगे। आपको बता दे कि राकेश टिकैत यमुनानगर जिले के गांव तेलीपुरा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कर अपनी प्रतिक्रिया दी।

#किसान नेता Rakesh Tikait ने आम बजट को बताया फेल