अयोध्या पहली सोलर सिटी बननी वाली है - सीएम योगी 

लखनऊ, 4 मई - अयोध्या में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या पहली सोलर सिटी बननी वाली है। आज अयोध्या में सब कुछ है। 2012 में जब सपा की सरकार बनी थी तो सपा ने पहला फैसला किया था कि राम जन्म भूमि पर हमला करने वाले आतंकवादियों के मुकदमें को वापस लेने का काम किया था। हम कोर्ट के आभारी है जिन्होंने सपा के इस मंशा को पूरा नहीं होने दिया।

#अयोध्या
# सोलर सिटी
# सीएम योगी