अयोध्या के हनुमत निवास मंदिर में खेली 'फूलों की होली'
अयोध्या (उत्तर प्रदेश), 11 मार्च- अयोध्या के हनुमत निवास मंदिर में साधु-संतों ने भक्तों के साथ 'फूलों की होली' खेली। अयोध्या में 'फूलों की होली' रंगभरी एकादशी के बाद मनाई जाती है और 14 मार्च को होली के मुख्य त्योहार पर संपन्न होगी।
#अयोध्या के हनुमत निवास मंदिर में खेली 'फूलों की होली'