लुधियाना में एक होजरी फैक्ट्री में लगी आग  

पंजाब, 11 मई - लुधियाना में एक होजरी फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अग्निशमन अधिकारी राजिंदर कुमार ने बताया, "आग सुबह करीब 10 बजकर 12 मिनट पर लगी। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंची। 30-45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। आग नियंत्रण में है, कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।"

#लुधियाना
# होजरी
# फैक्ट्री
# आग