23 जून को हम सब पटना में मिल रहे हैं:संजय राउत
नई दिल्ली, 19 जून - विपक्ष के कमजोर पड़ने के सवाल पर सांसद संजय राउत ने मुंबई में कहाकि 23 जून को हम सब पटना में मिल रहे हैं। उद्धव ठाकरे यहां से जाएंगे, शरद पवार भी जाने वाले हैं। पूरे देश से लोग वहां आएंगे, हम वहां एक चर्चा करेंगे। हम सब एक साथ हैं और रहेंगे।
#संजय राउत