आज होगा एचडीएफसी का विलय 

 

नई दिल्ली, 1जुलाई -एचडीएफसी का विलयः एचडीएफसी बैंक में उसकी पेरेंट कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का विलय आज से प्रभावी हो जाएगा। इस विलय के बाद एसडीएफसी दुनिया का चौथी सबसे बड़ा बैंक हो जाएगा। शुक्रवार को एचडीएफसी लिमिटेड के बोर्ड की अंतिम बैठक हुई और इसी के साथ कंपनी के चेयरमैन दीपक पारेख ने इस्तीफा दे दिया। एचडीएफसी बैंक ने चार अप्रैल, 2022 को देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी का खुद में विलय करने पर सहमति जतायी थी. इस विलय के बाद देश की एक बड़ी वित्तीय सेवा कंपनी सृजित होगी, जिसकी कुल परिसंपत्ति 18 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक होगी. यह विलय देश के कंपनी जगत का सबसे बड़ा सौदा है.