भारी वर्षा के कारण पूरे प्रदेश में सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित:उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री


*लगभग  20 करोड रूपए का नुकसान हुआ है
शिमला , 9 जुलाई - पिछले एक सप्ताह से हिमाचल प्रदेश  में हो रही भारी वर्षा के कारण पूरे प्रदेश में सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है तथा प्रदेश को करोड़ों रुपए की क्षति हुई है केवल जल शक्ति विभाग में ही  4680 योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं जिससे प्रदेश को 323.30 करोड रुपए का नुकसान हुआ है इनमें ऊना जिला की 257 क्षतिग्रस्त योजनाएं भी शामिल है जहां पर लगभग  20 करोड रूपए का नुकसान हुआ है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 9 जुलाई को हुई भारी बारिश के कारण उना होशियारपुर मार्ग पर क्षतिग्रस्त घालुआल पुल के निरीक्षण के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण हिमाचल पथ परिवहन निगम के 876 बस रूट  प्रभावित हुए हैं तथा 403 बसे विभिन्न स्थानों पर फंस गई हैं। इसके अलावा प्रदेश भर में निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है तथा पूरे प्रदेश में सामान्य जनजीवन प्रभावित हैं।