मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि आज क्लीनथॉन 2.0 की फिर से शुरुआत हुई है- अमृता फडणवीस
मुंबई, 29 सितंबर - महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि आज क्लीनथॉन 2.0 की फिर से शुरुआत हुई है और इसमें लोग भी हिस्सा ले रहे हैं और सफाई कर रहे हैं। इसमें BMC कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, नेता और कलाकारों ने हिस्सा लिया है। हमें ध्यान रखना है कि एक ही पृथ्वी है और अगली पीढ़ी के लिए एक सुंदर धरती देना हमारा ही दायित्व है।
#क्लीनथॉन 2.0
# अमृता फडणवीस