यूं सुधारें बच्चों की बुरी आदतें

बच्चा आखिर बच्चा होता है। उसे क्या पता कि सही क्या है और गलत क्या। इस बात को हर कोई जानता है। फिर भी कुछ बच्चे गलत आदतें सीख कर अपना भविष्य बर्बाद कर लेते हैं तो कुछ सही आदतें सीखकर महान कार्य कर जाते हैं। मां होने के नाते आपका दायित्व है कि आपका बच्चा अच्छी आदतें सीखकर एक होनहार इंसान बने। इसके लिए ज़रूरी है कि आप उसकी भावनाओं को समझें और बुरी आदतें छुड़ाकर सही मार्गदर्शन करें। यदि आपके बच्चे को खेल में ज्यादा रूचि है तो उसे उस खेल विशेष (जिसमें वह ज्यादा कुछ कर सकता है) के प्रति प्रोत्साहित करें ताकि वह एक अच्छा खिलाड़ी बन सके। यहां सिर्फ इतना समझाने का प्रयास किया गया है कि यदि आपका बच्चा कोई ऐसी आदत पकड़ ले तो उसे सही मार्गदर्शन कर उसी क्षेत्र में सफलता दिलाई जा सकती है। 
अत: यदि आपको शिकायत है कि आपका बच्चा टी.वी. देखने, क्रिकेट खेलने या फिर पेंटिंग बनाने में समय बर्बाद करता है तो चिंतित न हाें। हो सकता है कि उसकी यही आदत भविष्य में उसे सफलता के शिखर तक पहुंचा दे। (उर्वशी)