गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी पर चंद्र प्रकाश जोशी का बयान
राजस्थान, 26 अक्टूबर - प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी ने कहा, "इन सारे भ्रष्टाचार के बादशाह आप(अशोक गहलोत) हो और आप ही की सरपरस्ती में राजस्थान आज भ्रष्टाचार की आग में जल रहा है। आज अगर उन लाखों युवाओं को न्याय देने के लिए प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई कर रही है तो आपके पेट में दर्द हो रहा है। अगर कोई गलत नहीं है तो डर किस बात का? जांच हो जाएगी, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।"
#गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी पर चंद्र प्रकाश जोशी का बयान