अपने खिलाफ दर्ज FIR पर शिवसेना MLA आदित्य ठाकरे का बयान 

मुंबई, 18 नवम्बर - अपने खिलाफ दर्ज FIR पर शिवसेना (UBT) MLA आदित्य ठाकरे ने कहा, "मुझे लगता है कि यह हास्यास्पद बात है कि यह सरकार स्वयं अवैध है। तो वे किसे अवैध घोषित कर रहे हैं? मेरे ट्वीट के परिणामस्वरूप, उन्होंने मेट्रो को जनता के लिए खोल दिया...यह मेरा निर्वाचन क्षेत्र है लेकिन मैंने यह नहीं कहा कि हमने यह किया या उन्होंने यह किया। मैंने सिर्फ इतना कहा कि जो मुख्यमंत्री अवैध है, अनैतिक है, उसके पास जनता के लिए, ऐसी परियोजनाओं के लिए समय नहीं है। इसलिए, हमें इसे जनता के लिए खोल देना चाहिए। अगर वे मेरे खिलाफ मामला दर्ज कर रहे हैं तो मैं इसके लिए तैयार हूं। यह जनता के लिए है, मैं जनता के लिए लड़ता रहूंगा।''