वक्फ बोर्ड की जमीनें बड़े नेताओं के कब्जे में - मोहम्मद जमील
चंडीगढ़, 29 नवंबर (विक्रमजीत सिंह मान)- विधानसभा में जीरो कॉल की कार्यवाही जारी है। इस दौरान विधायकों द्वारा विभिन्न मुद्दे उठाए जा रहे हैं। इसके मुताबिक, आप विधायक मोहम्मद जमील उल रहमान ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीनों पर बड़े-बड़े नेताओं और बड़े अफसरों ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।