पिता-पुत्र को मारी गोली, पिता की मौत
जंडियाला गुरु, 6 दिसंबर (प्रमिंदर सिंह जोसन) - जंडियाला गुरु के ग्रास चौक के पास सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) के सामने आज देर शाम एक सब्जी विक्रेता लछमन दास और उनके बेटे को अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी। इस मौके पर पिता की मौत हो गई और बेटा घायल हो गया।
#पिता-पुत्र को मारी गोली
# पिता की मौत