बिलकिस बानो के आरोपियों को 2 सप्ताह में करना होगा सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट का फैसला


नई दिल्ली, 8 जनवरी -बिलकिस बानो के आरोपियों को 2 सप्ताह में करना होगा सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है ।  उल्लेखनीय है गुजरात दंगों के दौरान हुए बिलकिस केस में दोषी पाए गए 11 आरोपियों को पिछले साल 15 अगस्त 2022 को जेल से रिहा कर दिया गया था। जेल से रिहा किए गए आरोपियों में से अधिकतर आरोपी अपने अपने घरों से गायब हैं। दैनिक भास्कर में प्रकाशिका एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनके रिपोर्टर्स ने सभी 11 दोषियों से मिलकर बात करने की कोशिश की लेकिन 11 में से 7 दोषी अपने अपने घरों से गायब थे। रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका पर सुनवाई से पहले दोषियों से बात करनी चाही लेकिन परिवार वालों ने भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। वे गांव में ही हैं, अपने घरों में ही है या कहीं आसपास हैं। इसके बारे में परिवार वालों ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।