अप्रैल-जून में पड़ेगी भीषण गर्मी - भारतीय मौसम विभाग
नई दिल्ली, 1 अप्रैल - भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि भारत में अप्रैल से जून तक अत्यधिक गर्मी पड़ेगी और इसका सबसे बुरा असर मध्य और पश्चिमी हिस्सों पर पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग का यह अनुमान ऐसे समय आया है जब देश सात चरणों में होने वाले चुनाव की तैयारी कर रहा है।