चुनाव का एजेंडा विकास, प्रगति, समृद्धि होना चाहिए - सचिन पायलट

वायनाड (केरल), 22 अप्रैल- कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "यह एक राष्ट्रीय चुनाव है। चुनाव का एजेंडा विकास, प्रगति, समृद्धि होना चाहिए...सरकार में अहंकार का भाव अब साफ दिखने लगा है। भाजपा के शीर्ष नेताओं के बयान बता रहे हैं कि पहले चरण के मतदान में वे बैकफुट पर हैं...केरल में 20 सीटों पर मतदान होना है। पिछली बार हमें 19 सीटें मिली थीं। इस बार मुझे पूरा विश्वास है कि हमें 20 की 20 सीटें मिलेंगी और राहुल गांधी पिछली बार से भी बड़े अंतर से जीतेंगे।"