कांग्रेस छोड़कर गांव हजारा सिंह वाला के 10 परिवार अकाली दल में हुए शामिल  

ममदोट, 23 मई (सुखदेव सिंह संगम) - शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार नरदेव सिंह बॉबी मान के चुनाव प्रचार को ममदोट क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस दौरान गांव हजारा सिंह वाला में चुनाव प्रचार को उस समय जोरदार बढ़ावा मिला जब हलके के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह जिंदू और वरदेव सिंह मान ने गांव हजारा सिंह वाला में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व चेयरमैन रोशन सिंह हजारा के प्रोत्साहन पर 10 परिवार कांग्रेस पार्टी छोड़कर अकाली दल में शामिल हो गये।