नहर में भी तीन बच्चों में से एक का शव मिला

हरसा छीना, 16 जून (कड़ियाल)- पुलिस थाना राजासांसी के अंतर्गत शबाज़पुरा के पास नहर में नहाते समय पानी में बहे तीन बच्चों में से एक का शव मिल गया है। मृतक बच्चे की पहचान लवप्रीत सिंह पुत्र गुरजीत सिंह निवासी तोलानंगल के रूप में हुई है।