भाजपा के पूर्व प्रदेश सचिव विनीत जोशी का प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 'आप' पर सीधा हमला

चंडीगढ़, 16 जून- भाजपा के पूर्व प्रदेश सचिव विनीत जोशी ने चंडीगढ़ मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी ने कल आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी का ग्राफ गिर गया है। उन्होंने कहा कि आप पहले सारा डेटा चेक कर लें फिर बात करें। उन्होंने आगे कहा कि मान साब का प्रदर्शन खराब है, जाखड़ साब का नहीं।