इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होना था प्रतिमा का उद्घाटन

ब्रेशिया (इटली), 12 जून (बलदेव सिंह बूरे जट्टां) - अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड में कट्टरपंथियों द्वारा भारत के खिलाफ छेड़े गए अभियान का असर अब इटली में भी दिन-ब-दिन बढ़ता नज़र आ रहा है, जिसका ताजा उदाहरण इटली के पुगलिया प्रांत के ब्रिंडिसि में देखा गया जहां उन्होंने भारत सरकार के खिलाफ प्रदर्शनकरते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा को उद्घाटन से पहले ही तोड़ दिया। इस प्रतिमा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जी-7 शिखर सम्मेलन अपनी इटली यात्रा के दौरान करना था। भारत ने इस मामले में इटली सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। भारत के विरोध के बाद इटली सरकार ने इस मूर्ति की मरम्मत करवा दी है और अब यह मूर्ति उद्घाटन के लिए तैयार है। भारत ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है और इटली सरकार से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।