अटारी बॉर्डर पर फ्लैग सेरेमनी का समय शाम 6.30 बजे हुआ

अटारी, 16 जून - (राजिंदर सिंह रूबी/गुरदीप सिंह) - भारत और पाकिस्तान के बीच साझा अंतरराष्ट्रीय अटारी वाघा सीमा पर हर शाम होने वाले फ्लैग सेरेमनी रिट्रीट का समय आज से शाम 6.30 बजे हो गया है। गर्मी के मौसम में लगातार हो रहे बदलाव और बढ़ती गर्मी के कारण बी.एस.एफ. और पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा यह फैसला दोनों देशों की साझा अटारी वाघा सीमा की जीरो लाइन पर खड़े होकर आपसी फ्लैग मीटिंग कर दोनों तरफ से सहमति जताते हुए लिया गया है। आज 16 जून से दोनों देशों के रक्षक रिट्रीट परेड के बाद शाम 6 बजे संयुक्त रूप से दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म निभाएंगे।